Crime

जौली ग्रांट होम स्टे में युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की…

Published

on

डोईवाला: डोईवाला के जौली ग्रांट स्थित एक निजी होम स्टे में बीते रोज  21 वर्षीय टिहरी गढ़वाल घनस्याली की रहने वाली युवती द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती पिछले 5 महीनों से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर काम करती थी….पिछले कुछ दिनों से किसी प्रॉपर्टी डीलर के यहां कार्य कर रही थी ।

बीते रोज बृहस्पतिवार को युवती एक युवक के साथ होम स्टे में रहने आयी थी। कल सुबह दोनों सही सलामत चेक आउट करने के बाद  होम स्टे से चले गए थे। फिर वही कुछ समय बाद युवती होम स्टे में कुछ सामान छूटने का बहाना लगाकर वापस  होम स्टे के कमरे में आई। और 2 घंटे बीत जाने  के  बाद जब होम स्टे के कमरे से नहीं निकली कर्मचारियों द्वारा गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ा तो  युवती  का शव पंखे से  लटका पाया गया । फिलहाल पुलिस द्वारा जहाँ पुरे मामले की जांच की जा रही है। तो वही परिजनों सहित बड़ी संख्या में सैकड़ों लोग आज सुबह जॉली ग्रांट चौकी पहुँचे और पुलिस से पुरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की वही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात जया बलूनी ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है फिलहाल पुलिस को प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का ही नजर आ रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

#JollyGrant, #Suicide, #HomeStay, #Investigation, #PoliceInquiry

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version