Dehradun

उत्तराखंड के युवाओं के लिए PCS अफसर बनने का सुनहरा मौका, 123 पदों पर भर्ती….

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में पीसीएस (उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा) 2025 के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेश के युवा 123 खाली पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2025 निर्धारित की है। इसके साथ ही परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी वही होगी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कुल 123 विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों में से 80 पद सामान्य वर्ग के लिए, 16 पद अनुसूचित जाति, 3 पद अनुसूचित जनजाति, 15 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 9 पद ईडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए आरक्षित हैं।

पदों की सूची:

  • डिप्टी कलेक्टर: 3 पद

  • पुलिस उपाधीक्षक: 7 पद

  • वित्त अधिकारी: 10 पद

  • सहायक निदेशक, वित्त विभाग: 6 पद

  • उप निबंधक श्रेणी 2: 12 पद

  • सहायक आयुक्त, राज्य कर: 13 पद

  • राज्य कर अधिकारी: 17 पद

  • सहायक नगर आयुक्त, शहरी विकास: 7 पद

  • उप शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग: 15 पद

  • अन्य विविध पद: 42

चयन प्रक्रिया:

प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी, और इसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी, जबकि मुख्य परीक्षा लिखित होगी। मुख्य परीक्षा में कुल 1500 अंक होंगे, जिसमें सामान्य हिंदी, निबंध और सामान्य अध्ययन के 6 पेपर होंगे। इसके अलावा, साक्षात्कार 150 अंकों का होगा, जिससे कुल 1650 अंकों की परीक्षा होगी।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 मई 2025

आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि: 3 से 12 जून 2025

#UttarakhandPCSrecruitment #PCSofficervacancies #UttarakhandPublicServiceCommission #PCS2025exam #Uttarakhandgovernmentjobs

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version