Dehradun
श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! अब देहरादून से वैष्णो देवी जाना हुआ और भी सस्ता…जानिए नया किराया
देहरादून: देहरादून से वैष्णो देवी जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने नवरात्र से ठीक पहले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। निगम ने देहरादून से कटरा रूट पर चलने वाली वोल्वो बसों के किराए में भारी कटौती की है। यह नई दरें शनिवार से लागू हो चुकी हैं, जिससे अब वैष्णो देवी जाने वाले हजारों यात्रियों को सफर में आर्थिक राहत मिलने वाली है।
परिवहन निगम की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, देहरादून से कटरा तक चलने वाली वोल्वो बस का किराया अब 341 रुपये कम कर दिया गया है। वहीं, इसी रूट पर पड़ने वाले चंडीगढ़ के लिए भी किराया घटाया गया है, जहां यात्रियों को अब 273 रुपये कम चुकाने होंगे। यह फैसला श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
देहरादून के ग्रामीण डिपो से इस रूट पर फिलहाल जम्मू और कटरा के लिए एक वोल्वो बस चलाई जा रही है। इसके साथ ही चंडीगढ़ के लिए दो अतिरिक्त वोल्वो बसों का संचालन किया जाता है। हर साल नवरात्र के समय वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए किराए में कमी की गई है, ताकि आम आदमी को भी आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सके।
ग्रामीण डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि नवरात्र के दौरान यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में किराया कम होने से यात्रियों को सीधी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि निगम का प्रयास है कि श्रद्धालु बिना किसी आर्थिक बोझ के अपने धार्मिक यात्रा का अनुभव सुखद और सुविधाजनक बना सकें।
निगम की इस पहल से न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि वोल्वो जैसी प्रीमियम सेवा अब ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच में भी आएगी। यात्रा अब पहले की तुलना में किफायती हो गई है और श्रद्धालु अपने परिवार के साथ आराम से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं।