Dehradun

अच्छी ख़बर! ITI की पढ़ाई के साथ अब आएगा पैसा भी, जानिए पूरी स्कीम

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इस साल से पढ़ाई और ट्रेनिंग के साथ कमाई का मौका भी खुलने जा रहा है। विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि प्रदेश के 80 में से 32 आईटीआई में इस साल से दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (ड्यूल ट्रेनिंग सिस्टम) शुरू की जा रही है…जिसके तहत छात्र-छात्राओं को हर महीने कम से कम आठ हजार रुपये भी मिलेंगे।

इसके लिए सरकार ने चार बड़ी कंपनियों……बजाज ऑटो लिमिटेड, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प और हिमालयन पावर मशीन मैन्युफैक्चरिंग के साथ करार किया है। इस योजना के तहत छात्रों को आधा प्रशिक्षण आईटीआई कैंपस में मिलेगा…जहां कंपनियों के विशेषज्ञ उन्हें पढ़ाएंगे। बाकी आधा प्रशिक्षण सीधे इन कंपनियों में होगा, जिससे छात्रों को असली इंडस्ट्री का अनुभव भी मिलेगा।

खास बात यह है कि कंपनियों में प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को आठ हजार रुपये प्रति माह से कम नहीं दिए जाएंगे। वहीं कुछ कंपनियां इससे भी ज्यादा राशि देने को तैयार हैं। मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि इस पहल से युवा तकनीकी रूप से मजबूत बनेंगे और पढ़ाई के दौरान आत्मनिर्भर भी हो सकेंगे।

किन ट्रेड में मिलेगा प्रशिक्षण?
दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत वेल्डर, फिटर, मैकेनिक, ऑटो बॉडी पेंटिंग, टर्नर जैसे ट्रेड में छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। हर आईटीआई में 20 से 24 छात्रों का बैच बनाया जाएगा।

ड्रेस के लिए भी मिलेगा पैसा
इतना ही नहीं….इस साल से आईटीआई के छात्र-छात्राओं को सरकारी स्कूलों की तर्ज पर यूनिफॉर्म के लिए भी डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए पैसा दिया जाएगा। पिछले साल योजना बनी थी….लेकिन राशि नहीं मिल पाई थी। इस बार छात्रों के खाते में सीधा पैसा भेजा जाएगा, जिससे वे अपनी ड्रेस खुद खरीद सकेंगे।

सरकार का मानना है कि इस कदम से तकनीकी शिक्षा से जुड़ रहे युवाओं को आर्थिक मदद के साथ बेहतर अनुभव मिलेगा और भविष्य में रोजगार के ज्यादा मौके भी खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version