देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी जी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. क़ुरैशी देवभूमि उत्तराखण्ड में वर्ष 2012 से वर्ष 2015 के मध्य राज्यपाल के पद पर रहे और उनका सेवाभाव यहां के लोगों के स्मृतियों में सदैव रहेगा। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।