Udham Singh Nagar
रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह
राज्यपाल गुरमीत सिंह रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रिवरडेल का ये सफर समर्पण, उत्कृष्टता, अनुशासन और दूरदर्शिता के उज्ज्वल अध्यायों से भरा एक प्रेरक इतिहास है। यह उत्सव हमें ये अवसर देता है कि हम जहाँ खड़े हैं उसका मूल्यांकन करें, जहाँ पहुँचे हैं उस पर गर्व करें और भविष्य के लिए नए संकल्प लें।
बच्चों को सही मार्ग देना है बेहद जरूरी
राज्यपाल ने कहा कि ये नन्हे-मुन्ने बच्चे नर्सरी के बच्चों की मासूम प्रस्तुति, एलकेजी के किड्स की रैटल ड्रिल, यूकेजी के छात्रों का पोम शो, उनकी तितलियों-सा उड़ता बटरफ्लाई डांस, हॉकी ड्रिल, फ्लावर ड्रिल और जिमनास्टिक – ये सब इस विद्यालय की आत्मा और संस्कृति की झलक है। उन्होंने कहा कि ये नन्हें बच्चे कल के भारत का भविष्य है, इसीलिए इनको सही मार्गदर्शन देना अति आवश्यक है।
उधम सिंह नगर देता है बलिदान और मातृभूमि-प्रेम का संदेश
राज्यपाल ने कहा कि उधम सिंह नगर जिले का नाम हम सभी के मन में अदम्य साहस, बलिदान और मातृभूमि-प्रेम का संदेश देता है। जिस जनपद का नाम ऐसे वीर के नाम पर रखा गया हो, वहाँ का हर बच्चा स्वाभाविक रूप से राष्ट्र प्रेम और कर्तव्यनिष्ठा में अग्रणी ही होगा। विद्यालय का आदर्श वाक्य-उत्कृष्टता की खोज में सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि हर विद्यार्थी के आचरण में दिखाई देने वाला दर्शन है।