Dehradun
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी सभी एजेंसियों को दी शुभकामनाएं।
देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सिलक्यारा(उत्तरकाशी) टनल में चले रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर इस ऑपरेशन में लगीं सभी एजेंसियों को शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने कहा की इस रेस्क्यू में लगे बचाव दलों के अथक प्रयासों और करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना फलस्वरूप आज टनल में फंसे सभी श्रमवीर भाइयों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा की इतिहास में सबसे बड़ा और पेचीदा कहा जाने वाला यह रेस्क्यू ऑपरेशन ज्ञान-विज्ञान और मानसिक शक्ति के अद्भुत प्रदर्शन के रूप में सदैव याद रखा जाएगा।
