Dehradun
राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा नए सपने, नए संकल्प और नित्य-नूतन सिद्धियों का है समय।
देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर राजपाल ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुआ कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ गणतंत्र का भी यह अमृत महोत्सव है।
उन्होंने कहा गणतंत्र के अमृत महोत्सव का यह समय नए सपने, नए संकल्प और नित्य-नूतन सिद्धियों का समय है। आज के पावन अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना है कि हम अपने देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए पूरे सामर्थ्य से योगदान दें।