Dehradun
“राजभवन आरोग्यधाम” का राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया उद्घाटन, अधिकारी कर्मचारी आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों का उठा सकेंगे लाभ।
देहरादून – राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राजभवन परिसर में आज “राजभवन आरोग्यधाम” का उद्घाटन किया। इस केंद्र के माध्यम से राजभवन परिसर के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन परंपरागत और आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों का लाभ उठा सकेंगे।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा आयुर्वेद के रूप में जीवनोपयोगी उपहार दिया गया है। आज इनके महत्व को समझते हुए वैश्विक स्तर पर भी योग एवं आयुर्वेद को बड़े पैमाने पर अपनाये जाने लगा है, हम भी इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाकर, स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क दोनों प्राप्त कर सकते हैं।