नई दिल्ली : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर, राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड के राजभवन द्वारा विकसित डिजिटल और टेक्नोलॉजी आधारित नवाचारों का संकलन ‘‘गवर्नर्स डिजिटल हब’’ और गुरु ग्रंथ साहिब के आध्यात्मिक मार्गदर्शन पर आधारित एआई-संचालित चैटबॉट ‘‘इटरनल गुरु’’ के ब्रोशर्स भेंट किए।
इसके साथ ही, राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन विकास में उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया।