Dehradun

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने राजभवन में ‘‘भगीरथ उद्यान’’ का किया उद्घाटन

Published

on

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन परिसर में ‘‘भगीरथ उद्यान’’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महान राजा भगीरथ की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।

 

राजभवन स्थित ‘‘भगीरथ उद्यान’’ में लगभग 10 फीट ऊंची प्रतिमा को 8 फीट ऊँचे ग्रेनाइट चबूतरे पर स्थापित किया गया है। इसे हरिद्वार के कलाकार शिवम चौरसिया ने फाइबर और रेजिन से निर्मित किया है। उद्यान में प्रतिमा के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण भी किया गया है, जिससे यहाँ हरियाली और आध्यात्मिकता का वातावरण बना है।

राज्यपाल ने कहा कि यह प्रतिमा केवल स्मारक नहीं, बल्कि प्रेरणा का स्तंभ है। उन्होंने कहा कि नक्षत्र, प्रकृति, मंदिर और पर्वत मिलकर उस दिव्य संकल्प का संदेश देते हैं कि जब ध्येय लोक कल्याण हो, तो देवत्व और प्रकृति दोनों मार्ग प्रशस्त कर देते हैं। उन्होंने उद्यान को तैयार करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतिमा राजभवन आने वाले हर नागरिक और अतिथि को कर्तव्यनिष्ठा, लोक कल्याण और भारतीय संस्कृति का संदेश देगी। उन्होंने कहा कि ‘‘भगीरथ प्रयत्न’’ महान लक्ष्यों की प्राप्ति का मार्ग है।

उद्घाटन से पहले राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राजभवन स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में सचिव रविनाथ रामन, विधि परामर्शी कौशल कुमार किशोर, अपर सचिव रीना जोशी, बंशीधर तिवारी, विनीत कुमार, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंडया, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, सहायक अभियंता विजय धस्माना, उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version