बागेश्वर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को कपकोट में होने वाले मातृशक्ति उत्सव में पहुंचे। सीएम धामी ने विकासखंड परिसर से लेकर आयोजन स्थल केदारेश्वर मैदान तक रोड़ शो में प्रतिभाग किया। रोड़ शो के दौरान सीएम को देखने के लिए सड़क पर भाड़ी भीड़ उमड़ गई। इस दौरान जय सिया राम- जय सिया राम के नारे लगाए गए।
जिला प्रशासन के मुताबिक, सीएम धामी मंगलवार सुबह देहरादून से चलकर 12 बजे राजकीय महाविद्यालय कपकोट में उतरें। 12:10 बजे ब्लॉक मुख्यालय कपकोट पहुंचें। विकासखंड परिसर से आयोजन स्थल केदारेश्वर मैदान तक रोड़ शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान चेलि ब्वारंयू कौतिक (मातृशक्ति उत्सव) में प्रतिभाग करेंगे। विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम धामी जनसभा को संबोधित कर रहे है। ग्रामीण लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे है।