हरिद्वार – हरिद्वार के धनौरी क्षेत्र में श्मशान घाट के पास एक खेत में गुलदार का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वन रेंजर विनय राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और मौत के असल कारणों का पता लगाने के लिए सघन जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत की वजह सामने आ पाएगी।वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर पूरे क्षेत्र की जांच की और घटनास्थल से संबंधित सभी साक्ष्यों को एकत्रित किया। इस घटना को लेकर वन विभाग ने आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी है। वन विभाग द्वारा इस घटना की सघन जांच की जा रही है, साथ ही स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।