Dehradun
क्या है इन नई कॉफी टेबल बुक्स में खास? Governor Gurmeet Singh ने राजभवन में किया विमोचन
देहरादून:Gurmeet Singh: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में वसंतोत्सव-2025 पर आधारित दो खास कॉफी टेबल बुक्स का विमोचन किया। इनमें पहली किताब ‘‘फ्लावर ऑफ इकोनॉमिक ब्लूम: वसंतोत्सव-2025’’ दून विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई है, जबकि दूसरी ‘‘स्प्रिंग फेस्टिवल-2025’’ उद्यान विभाग द्वारा प्रकाशित की गई है। इन पुस्तकों में राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव की झलक, खूबसूरत तस्वीरें और अद्भुत जानकारियों को बेहद आकर्षक अंदाज़ में पेश किया गया है।
कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इन पुस्तकों को तैयार करने में योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि ये किताबें सिर्फ दस्तावेज़ नहीं हैं, बल्कि संवेदनाओं, स्मृतियों और सांस्कृतिक चेतना की जीवंत अभिव्यक्ति भी हैं। उन्होंने कहा कि दून विश्वविद्यालय की इस कॉफी टेबल बुक में शोध और रचनात्मकता का शानदार संगम दिखता है, जो फूलों की खेती को पहाड़ी क्षेत्रों में आजीविका के मजबूत विकल्प के रूप में सामने लाता है।
राज्यपाल ने उद्यान विभाग की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान सिर्फ इस उत्सव तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य में फूलों की खेती, फलोत्पादन, जैविक कृषि, मधुमक्खी पालन और पर्वतीय उद्यानिकी को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार काम हो रहा है। यह पुस्तक इन प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगी।
उन्होंने कहा कि ये कॉफी टेबल बुक्स आने वाली पीढ़ियों के लिए सिर्फ जानकारी का खजाना नहीं, बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी होंगी। यह बताती हैं कि कला, तकनीक, प्रकृति और शोध को एक साथ जोड़कर किस तरह एक सुंदर रचना तैयार की जा सकती है।
कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने दून विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों की खास तौर पर सराहना की और सभी को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।