हल्द्वानी – नैनीताल जिले के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति को उसकी पत्नी से विवाद के बाद उसके तीन सालो ने मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक, अमरीका (27 वर्ष), जो कि मूल रूप से दरियाबाग, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश का निवासी था, अपनी पत्नी आशा और बच्चों के साथ ससुराल में रहकर कूड़ा बीनने का काम करता था। सोमवार रात किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर उसने आशा पर हाथ उठा दिया।
आशा ने इस बात की जानकारी अपने तीन भाइयों संजय, मनोज और देवा को दी। भाई अपनी बहन के साथ हुई मारपीट से नाराज होकर बिना कुछ सोचे-समझे घर पहुंचे और उन्होंने अमरीका पर हमला कर दिया। हमले में अमरीका को बुरी तरह पीटा गया। जब आसपास के लोगों ने विरोध किया, तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
अगली सुबह अमरीका को गंभीर हालत में उसकी मौसी ने देखा और उसे अस्पताल ले जाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#HaldwaniMurder #BrotherinlawKilled #DomesticViolence #BanbhoolpuraCrime #AccusedontheRun