Haldwani

हल्द्वानी: तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी, कहा– भारत की सैन्य शक्ति पहले से कहीं ज्यादा सशक्त…

Published

on

हल्द्वानी: हल्द्वानी में शनिवार को आयोजित ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लिया। देशभक्ति के रंग में रंगी इस भव्य यात्रा में स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों, पूर्व सैनिकों और जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में लोग उमड़े। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर देश की सैन्य शक्ति, शौर्य और बलिदान को नमन किया।

मुख्यमंत्री धामी ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में निर्दोष पर्यटकों पर जो हमला हुआ था, उसका माकूल जवाब भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ चार दिन के भीतर भारत ने दुश्मन के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। पाकिस्तान को घुटनों पर आकर युद्धविराम की अपील करनी पड़ी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब संभव हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और मजबूत नेतृत्व की वजह से। तीनों सेनाओं ने जिस तरह आतंकियों को करारा जवाब दिया, वह अभूतपूर्व है। हम प्रधानमंत्री जी और हमारी वीर सेनाओं का अभिनंदन करते हैं।

धामी ने उत्तराखंड को ‘देवभूमि’ के साथ-साथ ‘वीरों की भूमि’ बताते हुए कहा कि राज्य का हर घर देश की सेवा में किसी न किसी रूप में योगदान दे रहा है – चाहे वह सेना हो, अर्धसैनिक बल हो या सुरक्षा सेवाएं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हल्द्वानी, देहरादून से लेकर टनकपुर तक, जहां-जहां भी सैनिकों के सम्मान में यात्राएं निकाली जा रही हैं, वहां जनता सड़कों पर उमड़ रही है। यह साबित करता है कि देश की जनता सेना के साथ पूरी तरह एकजुट है।

मुख्यमंत्री ने अंत में आतंकी संगठनों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की ओर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। हमारी सैन्य शक्ति पहले से अधिक सशक्त है और हम हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।

#TirangaShauryaYatra #PushkarSinghDhami #IndianArmyTribute #TerrorResponseIndia #MilitaryStrengthIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version