Haldwani

हल्द्वानी: 10 दिन में 46 लाख का बिजली बिल ! स्मार्ट मीटर की ‘स्मार्ट’ गड़बड़ी से बुजुर्ग दंपति हुए परेशान….

Published

on

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अरावली वाटिका, वार्ड-43 निवासी हंसा दत्त जोशी के घर 10 दिनों का बिजली बिल 46,60,151 आया, जिसे देखकर बुजुर्ग दंपति के होश उड़ गए। यह बिल विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर के बाद आया, जिसने इस ‘स्मार्ट कारस्तानी’ को जन्म दिया।

क्या है पूरा मामला ?

करीब एक महीने पहले एक निजी कंपनी द्वारा जोशी दंपति के घर पर स्मार्ट मीटर लगाया गया था। बीते कुछ दिनों में जब उन्हें बिजली विभाग से ऑनलाइन बिल मैसेज मिला, तो उसमें लाखों रुपये की राशि देख वे घबरा गए। बिल की राशि इतनी अधिक थी कि यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया।

उपभोक्ता की शिकायत और विभाग की सफाई

हंसा दत्त जोशी ने तुरंत ऊर्जा निगम से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।
अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि 24 मार्च को पुराना मीटर बदला गया था। एलईडी खराब होने के कारण पुरानी रीडिंग ठीक से रिकॉर्ड नहीं हो पाई, जिससे यह गड़बड़ी हुई है।  उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच जारी है और अगर कार्यदाई संस्था की गलती पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

जांच के बाद उपभोक्ता का नया बिल निकाला गया, जो ₹400 के करीब आया। विभाग ने बुजुर्ग दंपति को वही न्यूनतम बिल जमा करने को कहा है।

#SmartMeterError #ElectricityBillShock #HaldwaniPowerDepartment #BillingGlitch #SmartMeterControversy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version