big news

हल्द्वानी में करोड़ों की ज्वेलरी चोरी, 40 दिनों तक रेकी करने के बाद दिया घटना को अंजाम

Published

on

हल्द्वानी : नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित मुखानी चौराहे पर राधिका ज्वेलर्स शॉप को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली। चोरी का खुलासा रविवार सुबह उस समय हुआ, दुकान के मालिक नवनीत शर्मा दुकान खोलने पहुंचे। शटर उठाते ही उन्होंने देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है, और गहने दुकान से गायब हैं।

बगल की दुकान से दीवार काटकर ज्वेलरी चोरी

जानकारी के मुताबिक, चोरों ने ज्वेलरी शॉप से सटी एक दुकान को पहले किराए पर लिया था। इसी दुकान से दीवार तोड़कर आरोपी राधिका ज्वेलर्स के अंदर दाखिल हुए। चोरों ने करीब 25 किलो चांदी और लगभग 300 ग्राम सोने के आभूषणों पर हाथ साफ किया। इसके अलावा गैस कटर से तिजोरी काटने का प्रयास भी किया गया,लेकिन वो अपने मंसूबों को अंजाम नहीं दे सक।

शुक्रवार शाम बंद हुई थी दुकान, शनिवार को रही थी छुट्टी

दुकान के मालिक ने बताया कि शुक्रवार शाम दुकान बंद कर वो घर चले गए थे, जबकि शनिवार को दुकान बंद थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत जुटाए गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

किराएदारों की जानकारी नहीं, सभी फरार

जिस दुकान के जरिए चोरों ने ज्वेलरी शॉप में प्रवेश किया, वो दुकान पिछले करीब 40 दिनों से कुछ लोगों को किराए पर दी गई थी। किराएदारों ने कपड़े का शोरूम खोलने की बात कहकर दुकान ली थी। हैरानी की बात ये है कि दुकान मालिक के पास न तो किराएदारों का मोबाइल नंबर है और न ही आधार कार्ड जैसी कोई पहचान। वारदात के बाद सभी किराएदार फरार बताए जा रहे हैं।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मुखानी क्षेत्र स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना हुई है। फिलहाल दुकान के मालिक की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
-एसपी सिटी मनोज कत्याल-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version