Crime
हल्द्वानी: बार के बेसमेंट में पुलिस और एसओजी का छापा, शराब की पेटियों के साथ तस्कर गिरफ्तार !
हल्द्वानी: हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की और 27 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र के बरसाती नहर वर्कशॉप लाइन के पास स्थित नैनीताल बार के बेसमेंट में की गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की कुल 276 बोतलें और 68 हाफ अवैध शराब की बोतलें बरामद की। इस मामले में कृष्णापुर निवासी पंकज जोशी को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, काठगोदाम थाना क्षेत्र के बागजाला में पुलिस ने शनिवार देर शाम गश्त के दौरान एक व्यक्ति को शराब बेचते हुए पकड़ा। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और रामलाल कॉलोनी निवासी मनीष आर्य के पास से 231 पव्वे देसी शराब और 66 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद किए। पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया।