Haldwani
हल्द्वानी: शोएब अहमद ने नामांकन वापस लिया, समाजवादी पार्टी ने की निष्कासन की कार्रवाई….
हल्द्वानी: काठगोदाम-हल्द्वानी नगर निगम सीट पर मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के शोएब अहमद द्वारा पर्चा भरे जाने के बाद पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, शोएब अहमद ने मेयर पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन बाद में उन्होंने नामांकन पत्र वापस ले लिया। इस घटनाक्रम के बाद सपा ने अहमद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता और संगठन के खिलाफ काम करने की वजह से अहमद को बाहर किया गया।
#ShoeibAhmed, #MayorCandidate, #SamajwadiParty, #HaldwaniMunicipalCorporation, #PartyExpulsion