big news
Haldwani के बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में आज आ सकता है फैसला, छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका
Haldwani : बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इस मामले पर आज फैसला आने की उम्मीद है। सुनवाई से पहले ही पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।
Haldwani के बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में सुनवाई आज
बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। आज इस जमीन पर अवैध रूप से रह रहे 50 हजार लोगों के भविष्य का फैसला आज हो सकता है। सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर टिकीं हैं। फैसले से पहले नैनीताल पुलिस ने भी अपनी कम कस ली है।

आज आ सकता है बनभूलपुरा मामले में फैसला
Haldwani के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में संभावित फैसले को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। जिसको लेकर एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए निर्देश दिए हैं। जिसके बाद एक बार फिर बनभूलपुरा का क्षेत्र पूरी तरह छावनी मे तब्दील हो गया।
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
इलाके में सघन चेकिंग चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ मंजुनाथ टीसी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।
Banbhulpura अतिक्रमण मामले में आज आने वाले फैसले से पहले नैनीताल पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है और संदिग्धों की सघन चेकिंग की जा रही है। संपूर्ण प्रभावित क्षेत्र की बैरिकेडिंग भी कर ली गई है।