Crime
हल्द्वानी: गला रेतकर युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी…
हल्द्वानी/बनभूलपुरा: शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रेलवे स्टेशन के पास ठोकर लाइन इलाके में 28 वर्षीय युवक जैनुज अब्दीन अंसारी का खून से लथपथ शव बरामद हुआ, जिसके गले पर चाकू से रेतने के गहरे निशान पाए गए।
स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी ने भी घटनास्थल का दौरा किया और फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला गला रेतकर की गई हत्या का प्रतीत होता है।
फिलहाल, मृतक के परिजनों से पूछताछ जारी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि उन्हें कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
#Murder #ThroatSlit #HaldwaniCrime #BanbhoolpuraPolice #ForensicInvestigation