देहरादून – पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. हरक सिंह रावत के भाजपा में शामिल होने की बात को सिरे से नकार दिया है,हरक सिंह रावत ने कहा कि चुनाव के समय में ऐसी अफवाहें फैलती रहती हैं,साथ ही यह भी बताया कि 2021 में मेरा भाजपा छोड़ने का कोई इरादा नहीं था लेकिन अफवाहों के चलते मुझे पार्टी से निष्कासित किया गया।
इस बीच दूसरी तरफ से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरक सिंह रावत का निष्कासन केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किया गया है और उनकी सदस्यता ग्रहण करने का फैसला भी केंद्रीय नेतृत्व का होगा।