Breakingnews
हरक सिंह रावत के बेटे तुषित रावत को ईडी का समन, जमीन फर्जीवाड़े और अवैध पेड़ कटाई मामले में की गई पूछताछ…..
देहरादून : पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच तेज हो गई है। ईडी ने हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत और उनके करीबी लक्ष्मी राणा के बाद, उनके बेटे तुषित रावत को भी तलब किया था। तुषित शुक्रवार को ईडी अफसरों के समक्ष पेश हुए, जहां उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि एजेंसी हरक सिंह रावत से जुड़े भूमि फर्जीवाड़े और कार्बेट टाइगर रिजर्व में पेड़ों के अवैध कटान के मामलों में कार्रवाई को तेज कर रही है। ईडी के अधिकारी इस प्रकरण को जल्द अंजाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि हरक सिंह रावत के करीबी सहयोगियों, बीरेंद्र सिंह कंडारी और नरेंद्र कुमार वालिया ने आपराधिक साजिश के तहत एक जमीन की दो पावर आफ अटार्नी पंजीकृत कराई थीं। हालांकि, कोर्ट ने संबंधित भूमि के विक्रय विलेख को रद कर दिया था।
इससे पहले, तुषित रावत के परिवार के अन्य सदस्य भी ईडी के समक्ष पूछताछ का सामना कर चुके हैं, और इस पूरे मामले की जांच अब महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच चुकी है।