Haridwar

हरिद्वार हादसा: मंदिर में मची भगदड़ से हड़कंप, सीएम धामी ने घायलों का जाना हाल

Published

on

हरिद्वार: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह हुए भीषण भगदड़ हादसे ने पूरे उत्तराखंड समेत देशभर को झकझोर दिया। हादसे में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तुरंत हरकत में आए और हरिद्वार पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। सीएम धामी ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं ताकि भगदड़ के कारणों का सही पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

रविवार को वीकेंड और सावन माह होने की वजह से मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जुटी थी। मुख्य सीढ़ी मार्ग पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई। इस दौरान कई श्रद्धालु एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया।

हादसे में जान गंवाने वालों में शामिल हैं:

आरुष (12 वर्ष), बरेली, उत्तर प्रदेश

शकल देव (12 वर्ष), अररिया, बिहार

विक्की (18 वर्ष), रामपुर, उत्तर प्रदेश

विपिन सैनी (18 वर्ष), काशीपुर, उत्तराखंड

वकील, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश

शांति, बदायूं, उत्तर प्रदेश

घायलों में शामिल श्रद्धालुओं की लंबी फेहरिस्त:
इंद्र (पानीपत), दुर्गा देवी (दिल्ली), शीतल (रामपुर), भूपेंद्र (बदायूं), अर्जुन (मुरादाबाद), कुमारी कृति (मोतिहारी), राज कुमार (मोतिहारी), अजय (बिहार), रोहित शर्मा (मैनपुरी), विकास (बरेली), काजल (मुरादाबाद), अराधना (भागलपुर), विनोद शाह (भागलपुर), निर्मला (बरेली), विशाल (रामपुर), अनुज (मुरादाबाद), एकांक्षी (धामपुर), संदीप (मुरादाबाद), दीक्षा (रामपुर), अजय कुमार (मुंगेर), मनोज सना (बरेली) और रोशन लाल आदि।

सीएम धामी ने अधिकारियों को घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज दिलाने, मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद पहुंचाने और मंदिर में भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

इस दर्दनाक हादसे ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि लापरवाही कहां हुई, लेकिन फिलहाल पूरे प्रदेश में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version