big news

Haridwar Accident : हरिद्वार में तेज रफ्तार ने ली 3 जानें, मौके का मंजर देख कांप उठे लोग !

Published

on

हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा (Haridwar Accident) हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।

Haridwar Accident में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

हरिद्वार में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ है हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे पर इन दिनों मरम्मत का कार्य चल रहा है। बुधवार को भी कुछ मजदूर यहां पर काम कर रहे थे। मशीन चलाने के लिए हाईवे पर किनारे एक जनरेटर रखा गया था। चश्मदीदों के मुताबिक मजदूर यहां पर काम कर रहे थे।

देहरादून की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जनरेटर पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोकदार थी कि कार केे परखच्चे उड़ गए। हादसे में 20 वर्षीय अर्पित सैनी नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जनरेटर के किनारे खड़े दो मजदूर भी कार की चपेट में आ गए। इलाज के दौरान दोनों मजदूरों की भी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version