हरिद्वार: शिवालिक नगर नगर पालिका में चेयरमैन राजीव शर्मा और कांग्रेस के सभासदों के बीच मंगलवार को झगड़ा हो गया, जो धीरे-धीरे धक्का-मुक्की और गाली-गलौज तक पहुंच गया। इस घटना के दौरान नगर पालिका कार्यालय परिसर में हंगामा मच गया, जिसे देख अन्य अधिकारी और कर्मचारी बीच-बचाव करने पहुंचे।
आरोप है कि कांग्रेस और निर्दलीय सभासद अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर चेयरमैन राजीव शर्मा से मिलने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, और आरोप है कि चेयरमैन राजीव शर्मा ने सभासदों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
हालांकि, नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि कोई कहासुनी नहीं हुई थी और उन्होंने किसी भी सभासद से अभद्रता नहीं की। लेकिन, इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें धक्का-मुक्की और गाली-गलौज होती हुई नजर आ रही है, जो दोनों पक्षों के बीच विवाद को लेकर बढ़ती तनातनी को दर्शाता है।
#MunicipalChairman #CongressCouncillors #ShivalikNagar #VerbalAltercation #VideoEvidence