हरिद्वार – भगवानपुर के खेलपुर गांव के पास आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ पर झूलता मिला है ,मृतक मूक बाधिर बताया जा रहा है। मृतक इसी क्षेत्र के ही गांव का रहने वाला था। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचंकर जांच में जुटी हुई है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेलपुर रोड पर आम के बाग में एक युवक की लाश आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली ,मृतक युवक की शिनाख्त क्षेत्र के गांव मोहितपुर निवासी के रूप में हुई है…जो पिछले काफी समय से अपनी मां के साथ भगवानपुर में रह रहा था। मृतक युवक गूंगा और बहरा था, जिसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
वही आस पास के लोगो का कहना है कि वो पिछले कुछ दिनों से खासा परेशान चल रहा था। सूचना पर आस पास के सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और भगवानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ,लाश को पोस्टमार्म के लिए भिजवाकर पुलिस ने हत्या या आत्महत्या वाले एंगल पर जांच शुरू कर दी है ,हकीकत क्या है ये तो जांच में पता चल ही जाएगा लेकिन फिलहाल क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
HangingBody, MurderorSuicide, PoliceInvestigation, Tree, LocalArea, haridwar
#HangingBody, #MurderorSuicide, #PoliceInvestigation, #Tree, #LocalArea, haridwar