Haridwar

हरिद्वार: घूमने के लिए हाथियों को जंगल नही रिहाइशी इलाके आ रहे पंसद, कल इस मौहले में आ धमका झुंड

Published

on

हरिद्वार – उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। कही हाथी तो कही गुलदार के आतंक से लोग परेशान है। हरिद्वार के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथी रिहाइशी इलाकों में दस्तक दे रहे हैं। क्षेत्र में जंगली जानवरों का आबादी वाले क्षेत्र में घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात ग्राम जगजीतपुर क्षेत्र में चार हाथियों के झुंड घुस आया।


अचानक आए हाथीयों को देखकर लोगों के होश उड़ गए। गनीमत रही की आबादी में हाथी ने किसी को नुकसान नही पहुंचाया,नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।वही रिहाइश में हाथी की चहलकदमी से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है। वही वन विभाग रिहाइशी इलाकों में जंगली जानवरों की दस्तक रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए हरिद्वार डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि रिहाइशी इलाकों में जंगली जानवर आने की सूचना मिलती रहती है। कल रात भी जंगली हाथियों का एक झुंड आबादी क्षेत्र में घुस आया था।हरिद्वार के रिहाइशी इलाके राजा जी नेशनल पार्क की सीमा से सटे हुए है।इसलिए जानवर रिहाइशी इलाकों में आ रहे है।

टीम बनाकर इस क्षेत्रो में वन विभाग के कर्मचारी गस्त कर रहें है। सूचना मिलते ही जानवरों को जंगल की और खदेड़ दिया जाता है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version