हरिद्वार: जैसे-जैसे चारधाम यात्रा और होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, मिलावटखोरों के सक्रिय होने की आशंका बढ़ गई है। इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज एक बड़ा अभियान चलाया। विभाग की टीम ने हरिद्वार बस स्टैंड से हर की पौड़ी तक होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों और खाने-पीने की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों के चालान काटे गए और सैम्पलिंग के साथ-साथ फूड लाइसेंस की भी जांच की गई।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को बस स्टैंड से लेकर हर की पौड़ी तक छापेमारी की। इस अभियान के दौरान विभाग ने मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट्स और ढाबों पर खाने-पीने के सामान की जांच की और सैम्पल लिए। अनियमितता पाए जाने पर कई दुकानदारों के चालान काटे गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि यह अभियान खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से मिलावट की आशंका को लेकर सैम्पलिंग की जा रही है। जिन दुकानों के पास लाइसेंस नहीं हैं, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, फूड सेफ्टी ऑन व्हील की वैन को भी मौके पर भेजा गया है। अधिकारी ने यह भी बताया कि बाहर से आने वाली सामग्री की जांच भी की जाएगी।
#FoodSafetyDepartment #HaridwarRaids #FoodLicensing #ContaminationCheck #FourDhamYatra