हरिद्वार: रानीपुर विधायक आदेश चौहान के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकाते हुए ₹5 लाख की रकम चंदे के रूप में मांगी। आरोपी ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताते हुए विधायक से यह राशि मांगने का प्रयास किया।
विधायक के पीआरओ को इस पर संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद, हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है।
#AmitShahsonimpersonation, #HaridwarMLAextortion, #ThreatcallMLA, #PolicecaseHaridwar, #RaniPurMLAdemand