big news
पुलिस पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करने वाले गिरफ्तार, 26 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
Haridwar News : हरिद्वार में पुलिस पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को 26 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को हरिद्वार के ही खानपुर के दबोचा है।
Table of Contents
हरिद्वार में पुलिस पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करने वाले गिरफ्तार
हरिद्वार से बीते दिनों चौंका देने वाली खबर (Haridwar News) सामने आई थी। जहां दो बदमाशों ने पुलिस की वैन पर फायरिंग की थी। इस दौरान पुलिस कस्टडी में कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को दो गोलियां लगी थी। इसके साथ ही दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 26 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
26 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
एसएसपी ने घटना का खुलासा कर दिया है, दोनों मेरठ के बदमाश विनय त्यागी को मारने की फिराक में थे। जैसे ही पुलिस विनय को लेकर लक्सर फ्लाईओवर पर पहुंची तो इन्होंने कई राउंड फायरिंग की। मुठभेड़ से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें बदमाश ताबड़तोड़ फायर करते दिख रहे थे। फायरिंग करने के बाद दोनों ही बाइक से फरार हो गए थे।

खानपुर से पकड़े गए दोनों आरोपी
गुरुवार शाम को पुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव से दोनों आरोपियों को दबोचा। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के मुताबिक फिलहाल दोनों को थाने में रखा गया है। पूछताछ में दोनों ने ये भी बताया है कि आखिर ये विनय को मारने क्यों आए थे ?
एम्स ऋषिकेश में भर्ती विनय त्यागी की हालत बेहद गंभीर है। अभी वa वेंटिलेटर पर है। एम्स के पीआरओ शीलॉय मोहंती ने बताया कि बुधवार रात ऑपरेशन कर उसके सीने से दो गोलियां निकाली गई थीं, डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुटी हुई है।