big news
पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस, अंकिता हत्याकांड को लेकर साक्ष्य देने को कहा
Haridwar News : पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश की मुश्किलें बढ़ सकती है। बहादराबाद पुलिस ने सुरेश राठौर को नेटिस भेजा है। जिसमें उनसे अंकिता हत्याकांड को लेकर उनके वायरल हुए ऑडियो के बारे में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है।
Table of Contents
पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस
पूरे प्रदेश को हिलाकर रख देने वाले बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राजनीतिक घमासान मचा देने के बाद सुर्खियों में आए पूर्व भाजपा विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बहादराबाद पुलिस ने पूर्व विधायक को सोशल मीडिया पर अंकिता हत्याकांड को लेकर की गई चर्चा के संबंध में नोटिस जारी करते हुए साक्ष्य देने को कहा है।
आज बहादराबाद थाने में होना है पेश
पूर्व विधायक को शनिवार को बहादराबाद थाने में पेश होने की बात हरिद्वार पुलिस की तरफ से कही गई है। देर शाम बहादराबाद पुलिस नोटिस लेकर विधायक के मोहल्ला कड़च्छ स्थित घर पहुंची थी, लेकिन विधायक पूर्व विधायक घर पर नहीं मिले।
पिछले चार दिनों से बहुचर्चित Ankita murder case हत्याकांड को लेकर एक बार फिर से बीजेपी की राजनीति में भूचाल आ गया है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करने वाली सहारनपुर निवासी महिला उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल कर सनसनी फैला दी है। पूर्व विधायक से बात कर रही अभिनेत्री की ऑडियो रिकॉर्डिंग में अंकित भंडारी हत्याकांड से कई वीवीआईपी का नाम साफ-साफ लिया जा रहा है।

यही नहीं प्रदेश के भी कई बड़े भाजपा नेताओं को इस हत्याकांड में जोड़ा जा रहा है। ये बातचीत पूर्व विधायक अपनी कथित पत्नी से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने से देश भर में फैल गया है। ऑडियो में भाजपा के कई नेताओं के नाम लिए जाने के बाद से प्रदेश में खलबली मच गई है।
जल्द ही उर्मिला सनावर को भी जारी किया सकता है नोटिस
सोशल मीडिया पर ऑडियो के लगातार वायरल होने के बाद इस संबंध में संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक और उनकी कथित पत्नी उर्मिला के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने के आरोप में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। बहादराबाद पुलिस ने इस मामले को लेकर अब कमर कस ली है।
विवेचनाधिकारी थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर को नोटिस जारी करते हुए शनिवार की सुबह बहादराबाद थाने में पेश होने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि Ankita murder case प्रकरण के लिए को लेकर पूर्व विधायक पर शिकंजा कसा जा सकता है। इधर बहादराबाद पुलिस जल्द अभिनेत्री उर्मिला सनावर को भी नोटिस जारी करने की तैयारी में है।