Haridwar
SIT ने की पूर्व विधायक सुरेश राठौर से पूछताछ, बोले – मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार
Haridwar News : अंकिता भंडारी केस से जुड़े ऑडियो वीडियो प्रकरण में अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर से एसआई ने पूछताछ की है। जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि उनपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Table of Contents
SIT ने की पूर्व विधायक सुरेश राठौर से पूछताछ
Ankita Bhandari murder case से जुड़े ऑडियो वीडियो प्रकरण में अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बाद शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर एसआईटी के समक्ष पेश हुए। गठित एसआईटी अधिकारियों द्वारा लगभग 5 से 6 घंटे पूर्व विधायक सुरेश राठौर से सवाल जवाब हुए।

मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार – सुरेश राठौर
पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने इस प्रकरण पर बात करते हुए कहा कि मुझे एसआईटी ने बुलाया था। लगभग 5-6 घंटे जांच पड़ताल चली जो तथ्य मेरे सामने थे मैंने एसआईटी के समक्ष रख दिए हैं। उनको जांच में पूरा सहयोग करने के लिए कह दिया हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो स्पष्ट कर चुके हैं कि जब-जब उनकी आवश्यकता होगी वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे और अगर कोई दोषी होगा तो वो इसमें आ जाएगा। इसके साथ ही सुरेश राठौर ने कहा कि- “मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे थे वो निराधार हैं। मैंने सारे तथ्य एसआइटी के सामने रख दिएं हैं। इस जांच में हम पूरा शत-प्रतिशत सहयोग करेंगे न्यायालय में जाना होगा तो न्यायालय में भी जाएंगे”।
Ankita Bhandari murder case की होगी सीबीआई जांच
अंकिता भंडारी हत्याकांड में उर्मिला सनावर के दावों के बाद प्रदेश में मामले की सीबीआई जांच की मांग तेज हो गई थी। लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की संस्तुति दे दी है।