हरिद्वार : उत्तराखंड में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शिक्षा सत्र के मद्देनजर मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने निजी स्कूलों के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्कूल ने एनसीआरईटी के पाठ्यक्रम के अतिरिक्त किताबें छात्रों को दी और बस्ते का बोझ बढ़ाया तो संबंधित स्कूल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुप्ता ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि निजी स्कूलों में सिर्फ एनसीआरईटी की किताबें ही लगाई जाएं और अन्य किसी अतिरिक्त किताबों की निगरानी की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बस्ते का बोझ मानकों के अनुसार ही रखा जाए, और ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो निर्धारित बस्ते के वजन से अधिक किताबें रखते हैं।
इसके साथ ही, उन्होंने ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन करने की बात भी कही, जो बस्ते के बोझ और पाठ्यक्रम की निगरानी करें। गुप्ता ने बताया कि अभिभावकों से शिकायतें मिल रही थीं कि निजी स्कूलों में बच्चों को एनसीआरईटी के पाठ्यक्रम के अलावा अतिरिक्त किताबें खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा था। यदि कोई स्कूल ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#AdditionalBooks #BackpackWeight #Action #NCERTCurriculum #EducationGuidelines