Crime
हरिद्वार पुलिस ने 20 पेटी शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार , आगामी चुनावों के लिए कर रहें थे शराब तस्करी…..
हरिद्वार : हरिद्वार में पुलिस ने नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए 20 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना बहादराबाद क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस टीम ने मुस्तैदी से शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई।
गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 20 पेटी देशी शराब (माल्टा मार्का) बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत 1 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही आई-10 कार को भी पुलिस ने जब्त किया। जानकारी के मुताबिक, इन तस्करों का योजना आगामी निकाय चुनाव के लिए शराब का स्टॉक जमा करने की थी।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान विशाल (पुत्र बीरम सिंह, निवासी ग्राम सड़ोली, थाना झबरेड़ा, हरिद्वार) और राहुल (पुत्र जागशेर, निवासी रणदेवी, थाना नकुड, सहारनपुर) के रूप में हुई है।
#HaridwarPolice #DrugSmugglingCrackdown #LiquorSeizure #ElectionStock #HaridwarNews #PoliceAction #AntiSmuggling #LiquorTrafficking #HaridwarCrime #SSPPramendraSingh #I10CarSeizure #IllegalLiquor #PoliceSuccess #UttarakhandPolice #CrimePrevention