Crime
हरिद्वार पुलिस का गौ तस्करों पर प्रहार, 210 किलो गौमांस सहित 3 आरोपी गिरफ्तार…..
हरिद्वार : एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में गौ तस्करों पर कड़ी कार्यवाही जारी है। रानीपुर पुलिस और गौवंश स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौकशी करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ग्राम सलेमपुर में गौकशी की सूचना मिलने के बाद की गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 210 किलो पशु मांस और गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने तौफीक, साजिद और अनीश नामक तीन आरोपियों को गौकशी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 534/24 धारा 3/11(ठ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- तौफीक पुत्र मेहरबान (उम्र 36 वर्ष), निवासी ग्राम सलेमपुर, थाना कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार
- साजिद पुत्र हमीद (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम गोविन्दपुर दादूपुर, थाना कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार
- अनीश पुत्र हनीफ (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम सलेमपुर, थाना कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार
इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि हरिद्वार पुलिस गौ तस्करी और गौकशी के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर चुकी है। पुलिस द्वारा की जा रही कड़ी कार्यवाही से अब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी की अगुवाई में गौ तस्करों पर लगातार दबिश दी जा रही है, और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।