Haridwar

हरिद्वार पुलिस कप्तान ने किया बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 11 एसएसआई, 25 दरोगाओं और 8 निरीक्षकों के किए तबादले…

Published

on

हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने जिले में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इस ट्रांसफर में 11 एसएसआई, 25 दरोगाओं के साथ ही 8 निरीक्षकों को भी इधर-उधर किया गया है। गंगनहर, भगवानपुर समेत कई कोतवालियों में एसएसआई बदले गए हैं, जबकि झबरेड़ा और कनखल थाने में इंस्पेक्टर की तैनाती के कारण एसएसआई की नियुक्ति नहीं की गई है। पथरी और कलियर थाने में पहली बार एसएसआई को तैनात किया गया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा देर रात जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में कई दारोगाओं को पहली बार चार्ज मिला है। इसमें रितेश शाह को हरिद्वार कोतवाली प्रभारी और मनोज नौटियाल को पथरी थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमरजीत सिंह को रोशनाबाद पुलिस लाइन से ट्रांसफर कर गंगनहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा, पुलिस लाइन में तैनात धर्मेंद्र राठी को भगवानपुर थाने का एसएसआई बनाया गया है। संजीत कंडारी को खड़खड़ी चौकी से हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया, जबकि हरिद्वार कोतवाली में तैनात सतेंद्र भंडारी को खड़खड़ी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। लक्सर मेन बाजार चौकी प्रभारी नवीन चौहान को भिक्कमपुर चौकी प्रभारी बनाया गया, और हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी प्रदीप चौहान को एसआईएस शाखा में नई तैनाती मिली है।

#PoliceTransfer #HaridwarSSP #SSIandInspectors #NewAssignments #LawEnforcement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version