Crime
हरिद्वार पुलिस का चुनावी सुरक्षा अभियान : 20 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार….
हरिद्वार – जनपद पुलिस कप्तान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने नगर निकाय चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एक सघन चेकिंग अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
सिविल लाइन कोतवाली रुड़की पुलिस ने शनिवार को सोनाली पुल से माजरा की ओर जाने वाली सड़क पर एक संदिग्ध कार को रोका। पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें 20 पेटी शराब का जखीरा बरामद हुआ। शराब की तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद शराब का विवरण:
- 6 पेटी रॉयल स्टैग (कुल 284 क्वार्टर)
- 2 पेटी इम्पीरियल ब्लू (कुल 92 क्वार्टर)
- 2 पेटी इम्पीरियल ब्लू (कुल 46 अध्धे)
- 10 पेटी माल्टा शराब (कुल 480 क्वार्टर)
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह शराब विभिन्न स्थानों से इकट्ठा की गई थी और नगर निकाय चुनाव के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों को वितरण के लिए ले जाई जा रही थी।
आरोपी का नाम:
अमित, पुत्र मूलचंद्र, निवासी ग्राम भारापुर भौरी, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार
कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व का एक उदाहरण है। स्थानीय जनता ने पुलिस की तत्परता और सख्त कार्रवाई की सराहना की है।
#HaridwarPolice #MunicipalElections2025 #SSPPramendraSinghDobal #IllegalLiquorSeizure #RudkiPolice #ElectionSecurity #HaridwarNews #ElectionIntegrity #CrimePrevention #HaridwarPoliceLeadership #LawAndOrder #RudkiPoliceAction #SSPLeadership #Election2025 #HaridwarUpdates