Crime
हरिद्वार: महिला से दरिंदगी करने वाला रजत मृत मिला, गंगनहर से शव बरामद….
हरिद्वार– सिडकुल क्षेत्र में एक विधवा महिला से हैवानियत करने के बाद फरार चल रहे आरोपी रजत का शव सोमवार को रुड़की के पास गंगनहर से बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी पहचान जेब से मिले मोबाइल और पर्स के जरिए की। परिजनों की पुष्टि के बाद शव रजत का पाया गया।
11 मई को रजत ने सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने वाली महिला पर मिर्च झोंकने, लोहे की रॉड से हमला करने और दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया था। गंभीर रूप से घायल पीड़िता अब भी एम्स ऋषिकेश में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। वारदात के बाद रजत फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश में कई टीमें जुटा चुकी थीं।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी की मदद करने पर उसके मामा, पिता, भाई, चाचा और जीजा को गिरफ्तार किया था। मामा पर रजत को पनाह देने और सबूत मिटाने का आरोप है।
अब सवाल उठ रहा है कि रजत की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई या उसने आत्महत्या की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। एसपी सिटी पंकज गैरोला और एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि रजत घटना के बाद कहां-कहां छिपा और गंगनहर तक कैसे पहुंचा।
#HaridwarCrime #SidculAssaultCase #RajaDeadBody #GangaCanalMystery #PoliceInvestigation