हरिद्वार – हरिद्वार में डाम कोठी के पास एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है युवक कि डाम कोठी के पास गंगा में स्नानकर रहे यात्रियों का बैग लेकर भाग रहा था।
इस दौरान वह बचने के लिए गंगा में कूद गया और काफी दूर तक तैरता हुआ निकल गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और गंगनहर पटरी से युवक का पीछा किया। सीपीयू और पुलिस ने स्थानीय युवाओं की मदद से ऋषिकुल पुल के पास से युवक को गंगनहर से निकाल लिया है। हालांकि युवक के पास से कोई बैग नहीं मिला है।
#Haridwar,#Youngman, #running, #passengers’ #bags, #jumped, #Ganga, #uttarakhand