Uttarakhand

मसूरी में कोतवाली परिसर में हुआ भारी भूस्खलन, मां दुर्गे का मंदिर, 2 मोटर बाइक और 7 रिक्शा क्षतिग्रस्त। 

Published

on

मसूरी – बारिश आफत बनकर बरस रही है। मूसलाधार बारिश से मसूरी में मंदिर का पुस्ता ढह गया, जिससे मॉल रोड पर मलबे का ढेर लग गया। वहीं गढ़वाल में भी कई सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप हो गई है।

मसूरी में हुई मूसलाधार बारिश से भारी भूस्खलन होने के कारण कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर, सात रिक्शे, दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मॉलरोड़ की दीवार पर बना भगवान बद्रीनाथ का भित्तिचित्र भी टूटकर गिर गया।



मलबे की चपेट में पुलिस कर्मियों के निजी वाहन मोटर साइकिल भी आ गए। कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि मंदिर का पुश्ता गिरने से मंदिर भी गिर गया। बताया कि जेसीबी से मलबे को मालरोड़ से साइड में किया गया और यातायात के लिए सड़क खोल दी।

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि देर रात को भारी बारिष के चलते मसूरी कोतवाली का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आ गया जिसमें कोतवाली में बना मा दुर्गाे का मंदिर और दो मोटर बाइक और करीब 7 रिक्षे क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों के साथ एसडीएम मसूरी को दे दी गई है। वह सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे है।

 

मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि देर रात को कोतवाली मसूरी में हुए भूस्खलन की चपेट में करीब 7 से 8 रिक्षे आ गए जिससे वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए वह रिक्शा चालकों को भारी नुकसान हो गया है उन्होंने कहा कि एक विधवा महिला जिसकी रोजी रोटी का साधन ही रिक्शा था । उसका रिक्शा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सरकार से जल्द रिक्शा चालकों को मुआवजा देने के साथ नए रिक्षा देने की मांग की है।

आज प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version