Dehradun
चारधाम यात्रा तक आज से ऋषिकेश में भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, एसएसपी ने जारी की गाइडलाइंस।
ऋषिकेश – चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन को देखते हुए ऋषिकेश और आसपास के कई क्षेत्रों में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह प्रतिबंध बुधवार से आग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। प्रतिबंध का समय सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित किया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लोगों की सुरक्षा और सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है। इन भारी वाहनों में ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली और कनेंटनर आदि शामिल रहेंगे।
ये हैं स्थान जहां रहेगा प्रतिबंध लागू
-नेपाली फार्म तिराहा से श्यामपुर चौकी और नटराज चौक से नेपाली फार्म तक।
-नटराज चौक से नया रोडवेज बस अड्डा व चंद्रभागा पुल की ओर।
-चंद्रभागा पुल से नया बस अड्डा, नटराज चौक, कोयल घाटी, एम्स ऋषिकेश की ओर।
-चीला बैराज से कोयल घाटी तिराहा व आईडीपीएल की ओर।