देहरादून – जौलीग्रांट हेलीपैड से अपनी सेवाएं देने वाली रुद्राक्ष एविएशन आगामी 15 नवंबर से भगवान शिव के निवास स्थान आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेली सेवाएं शुरू करने जा रही है। इस सेवा को लेकर सरकार और कंपनी के बीच एक एमओयू साइन किया गया है।
कंपनी ने ट्रायल उड़ान पूरी कर ली है और 15 नवंबर से इसका MI 17 डबल इंजन हेलिकॉप्टर 20 श्रद्धालुओं को लेकर पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा। प्रति श्रद्धालु किराया 66,000 रुपये तय किया गया है, जिसमें से 26,000 रुपये सरकार द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इसका मतलब है कि श्रद्धालुओं को केवल 40,000 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे।
प्रबंधक पीके छाबरी ने बताया कि यह सेवा उत्तराखंड टूरिज्म की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी, जिससे श्रद्धालु अपनी बुकिंग कर सकेंगे। यह सेवा तीर्थयात्रियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे आसानी से इन धार्मिक स्थलों तक पहुंच सकेंगे।
प्रबंधक रुद्राक्ष एविएशन,पीके छाबरी ने बताया कि कंपनी ने सेवाओं का विस्तार करते हुए सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है, जिसमें 15 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए यात्रा शुरू की जा रही है। 40 हजार रुपये प्रति पैसेंजर चुकाने होंगे। सरकार प्रति यात्री 26 हजार रुपये का अनुदान दे रही है। कुछ ही दिन में संबंधित जानकारी उत्तराखंड टूरिज्म की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी, जिससे श्रद्धालु अपनी बुकिंग करा सकेंगे।
#Heliservices, #start, #November, #Devotees, #fly, #AdiKailash, #OmParvat, #dehradun, #pitharagarh, #uttarakhand