Accident

खेतों में छिपा खतरा: ततैयों के हमले से महिलाएं घायल, एक की हालत गंभीर !

Published

on

लोहाघाट: लोहाघाट के रायनगर चौड़ी में बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे खेतों में काम कर रही महिलाओं पर अचानक ततैयों के एक झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में गीता राय (45), कमला राय (45) और विनीता राय (42) गंभीर रूप से घायल हो गईं।

गांव की महिला हेमा राय ने बताया कि तीनों महिलाओं की चीखने की आवाज सुनकर वह अन्य महिलाओं के साथ खेतों की ओर दौड़ीं। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि ततैयों का झुंड तीनों पर चिपटा हुआ था। हिम्मत दिखाते हुए, हेमा और अन्य महिलाओं ने कंबल डालकर किसी तरह उनकी जान बचाई।

घायल महिलाओं को तुरंत लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर दीक्षा ने उनका उपचार किया। डॉक्टर दीक्षा ने बताया कि सभी महिलाओं का उपचार किया गया है, लेकिन कमला की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया है। अन्य दो महिलाओं का उपचार अभी जारी है।

वहीं, गांव के निवासी महेश राय, हेमा राय, भैरव राय, पूजा राय और ग्राम प्रधान जितेंद्र राय ने वन विभाग से जल्द से जल्द ततैयों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ततैयों ने कई छत्ते बना रखे हैं, जो कभी भी जानलेवा घटना को अंजाम दे सकते हैं। अब महिलाएं खेतों में काम करने से डर रही हैं।

 

 

#WaspAttack, #LohaghatIncident, #WomenInjured, #EmergencyMedicalTreatment, #RuralSafetyConcerns, #lohaghat, #champawat, #uttarakhand  

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version