Dehradun
देहरादून में ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट, पुलिस चेकिंग अभियान तेज – नेपाल सीमा तक सतर्कता…
देहरादून: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश के बाद देहरादून सहित राज्य के सभी जिलों की सीमाओं पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है। खासकर नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
देहरादून में पुलिस ने बीती रात बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी प्रमोद कुमार खुद फील्ड में मौजूद रहे। घंटाघर, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर बम निरोधक दस्ते (BDS) और डॉग स्क्वायड की तैनाती के साथ सघन चेकिंग की गई।
वाहनों की तलाशी, यात्रियों से पूछताछ और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए शहर के प्रमुख रास्तों और इंटरस्टेट बॉर्डर पर बैरियर लगाकर निगरानी की जा रही है। पुलिस ने बसों के अंदर जाकर भी चेकिंग की और यात्रियों से पूछताछ की।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए देहरादून समेत पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया है। केंद्रीय और रक्षा संस्थानों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही सभी अधिकारियों को नेपाल सीमा पर संदिग्धों की पहचान और उन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि यह चेकिंग अभियान केवल सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से है और आम जनता से सहयोग की अपील की गई है।
#HighAlertUttarakhand #OperationSindoor #DehradunPoliceChecking #NepalBorderSurveillance #BombDisposalSquadDeployment