अमेठी: अमेठी के गौरीगंज में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई।
हादसा गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्टेट बैंक के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद दुर्घटना इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बरात में शामिल होने आए थे पीड़ित
घायलों का संबंध सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के दरगापारा बबुआन गांव से है। वे गौरीगंज के विशुनदासपुर गांव में एक बरात में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में घायल हुए लोगों में बंटू सिंह (रिंकू सिंह का पुत्र), रूपक (बडालाल का पुत्र), ऋषभ सिंह (शैलेन्द्र का पुत्र), देव (दीपक का पुत्र), पप्पू सिंह (तीरनाथ का पुत्र), प्रदीप सिंह (तेज सिंह का पुत्र), और लक्ष्य प्रताप सिंह (दीपक सिंह का पुत्र) शामिल हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
#ScorpioCrash, #TruckCollision, #AmethiAccident, #FatalAccident, #InjuredVictims