कोटद्वार-पौड़ी नैशनल हाइवे पर दुगड्डा दुर्गादेवी मंदिर के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से हाइवे फिर से बन्द हो गया है…पहाड़ी से लगातार छोटे बड़े पत्थर गिरते जा रहे हैं।
जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है…प्रशासन की ओर से वाहनों को रास्ते मे ही रोक दिया गया है जिससे कोई हादसा ना हो…हाइवे बन्द होने से कोटद्वार का लैन्सडाउन समेत पौड़ी का संपर्क कट चुका है।एन एच मौके पर ही है और खोलने की कोशिश में लगा है जल्द ही आवाजाही शुरू हो जाएगी।