देवप्रयाग : महिला सशक्तिकरण व स्वच्छ गंगा अभियान को आगे बढ़ाते हुए देश के कोने-कोने से आई BSF की महिला आरक्षियों का राफ्टिंग दल आज देवप्रयाग से रवाना हो गया है, बता दे गंगा नदी में राफ्टिंग करने वाला यह BSF महिला आरक्षियों का पहला दल है। देशभर में जहां महिला सशक्तिकरण की मुहिम को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है और गंगा की अविरल व निर्मल धारा को नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा को स्वच्छ रखने की मुहीम जोरो से चल रही है तो वही यह महिला आरक्षी गंगा नदी में राफ्टिंग करते हुए कई राज्यों से होते हुए देश के कई ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण व स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को आगे बढ़ते हुए बहादुर व साहसिक कार्यों के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित और जागरूक करने के साथही तमाम जन जागरूकता अभियान करेंगी । 25 अक्टूबर को गंगोत्री से यह अभियान शुरू हुआ जो की 53 दिन की अवधि के बाद गंगासागर में जाकर समाप्त होगा । आज देवप्रयाग से 20 सदस्य इस दल को आईपीएस आईजी राजा बाबू सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया।