Dehradun

सिलक्यारा टनल में ऐतिहासिक ब्रेकथ्रू आज: बाबा बौखनाग मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा, सीएम धामी करेंगे विधिवत स्थापना…

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड के सबसे बड़े और चर्चित इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सिलक्यारा टनल में आज एक ऐतिहासिक दिन है। चार किलोमीटर लंबी इस निर्माणाधीन सुरंग में आज आखिरकार ब्रेकथ्रू होने जा रहा है, यानी सुरंग के दोनों सिरे आपस में जुड़ने जा रहे हैं। इसी ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मौके पर पहुंच रहे हैं।

12 नवंबर 2023 को सिलक्यारा टनल में भयावह हादसा हुआ था, जब एक बड़े भूस्खलन के चलते 41 मजदूर सुरंग में फंस गए थे। उस कठिन समय में उत्तराखंड ही नहीं, पूरा देश एकजुट था। 17 दिनों तक चले रेस्क्यू अभियान में देश-विदेश के विशेषज्ञ लगे, और आखिरकार 28 नवंबर को सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाले गए — यह चमत्कारिक बचाव ‘रैट माइनर्स’ की मदद से संभव हुआ।

इस हादसे के दौरान फंसे मजदूरों और उनके परिजनों ने बाबा बौखनाग देवता से अटूट श्रद्धा और विश्वास बनाए रखा। अब उसी श्रद्धा के प्रतीक स्वरूप, सुरंग के मुहाने पर बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। आज विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर का निर्माण सिलक्यारा टनल निर्माण संस्था की ओर से किया गया है।

सीएम धामी का शेड्यूल आज

  • सुबह 11:40 बजे: स्यालना हैलीपैड पर आगमन

  • दोपहर 12:00 बजे: टनल ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में शामिल

  • सुरंग निरीक्षण व बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा

  • दोपहर 1:50 बजे: देहरादून के लिए रवाना

वर्ष 2018-19 में यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा से पोल गांव तक 853.79 करोड़ रुपये की लागत से इस सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। यह सुरंग न केवल उत्तरकाशी जिले को बेहतर कनेक्टिविटी देगी, बल्कि यात्रा को भी सुगम और सुरक्षित बनाएगी।

#SilkyaraTunnelBreakthrough #BabaBaukhnagTemple #UttarakhandCMDhami #UttarkashiTunnelRescue #TunnelInaugurationCeremony

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version